Uttrakhand

रामलीला के मंचन को फाइन आर्ट्स के विद्यार्थी तैयार कर रहे आकर्षक पर्दे

तैयार किये गये एक परदे के साथ विद्यार्थी

नैनीताल, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर की सबसे पुरानी धार्मिक-सामाजिक संस्था श्री राम सेवक सभा के भवन में इस वर्ष रामलीला मंचन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जहां कलाकारों को श्री राम के चरित्र की तालीम दी जा रही है, वहीं मंचन में प्रयोग होने वाले विशेष पर्दे भी तैयार किए जा रहे हैं।

कुमाऊं विश्वविद्यालय के मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थी नेहा, किरण और सुमन चंद्र प्रकाश साह के निर्देशन में सूती कपड़ों पर भगवार श्री राम के दरबार के दृश्य आकर्षक कलाकारी व रंगों के साथ उकेर रहे हैं।

इनकी कलात्मकता से मंचन की भव्यता और बढ़ने की उम्मीद है। सभा के अध्यक्ष मनोज साह और महासचिव जगदीश बावड़ी ने बताया कि इस वर्ष एक दर्जन से अधिक नए पर्दे कलाकारों के सहयोग से बनाए जा रहे हैं, जो मंचन के विभिन्न दृश्यों को और अधिक प्रभावशाली बनाएंगे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top