Uttrakhand

संकुल प्रतियोगिताओं में विद्या मंदिर विकास मार्ग का दबदबा

पौड़ी गढ़वाल, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । कंडोलिया खेल मैदान में सरस्वती शिशु मंदिर संकुल पौड़ी की खेलकूद व बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विकास मार्ग का दबदबा रहा।

कंडोलिया मैदान में आयोजित प्राथमिक बालिका वर्ग की 100, 200 व 400 मी दौड़ में सशिविम विकास मार्ग की अमीषा ने पहला स्थान हासिल किया। इशिता ने गोला फेंक, लंबी कूद व ऊंची कूद में बाजी मारी। खो-खो में भी सशिविम विकास मार्ग की टीम अव्वल रही। प्रतियोगिता के तहत गोला फेंक में अरमान, ऊंची कूद में अरनव ने पहला स्थान हासिल किया।

कबडडी प्राइमरी व जूनियर बालक वर्ग में सशिविम विकास मार्ग के छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग की 100 मी दौड़ में आदित्य, ऊंची कूद में सचिन शाह ने बाजी मारी। कबडडी में विकास मार्ग व खो-खो में घुड़दौड़ी ने पहला स्थान हासिल किया। जूनियर बालिका की 100 मी में पायल व 200, 400 ,600 मी दौड़ में विकास मार्ग की सिमर ने बाजी मारी। गोला फेंक में विकास मार्ग स्कूल की पायल, चक्का फेंक में इसी स्कूल की सिमर, लंबी कूद में घुड़दौड़ी स्कूल की अंशिका, ऊंची कूद में विकास मार्ग की पायल अव्वल रही। बौद्धिक प्रतियोगिताओं में साहित्यिक प्रश्न मंच के प्राथमिक वर्ग में विकास मार्ग पौड़ी की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। कला प्रतियोगिता में क्यूंकालेश्वर स्कूल की आयुषी ने पहला स्थान पाया। कथा कथन प्रतियोगिता में विकास मार्ग की मुस्कान ने पहला स्थान प्राप्त किया।

जूनियर वर्ग बौद्धिक प्रतियोगिताओं में साहित्यिक प्रश्न मंच, विज्ञान प्रदर्शनी व विज्ञान प्रश्न मंच में विकास मार्ग की स्कूल ने पहला स्थान पाया। वीर रस कविता में विकास मार्ग की वैष्णवी, कला प्रतियोगिता में मिस्टी, आचार्य पत्र वाचन में विकास मार्ग की मेनका ने पहला स्थान हासिल किया। इस मौके पर संकुल प्रमुख राकेश चमोली, ओमपाल, संदीप रावत, सुखपाल सिंह नेगी, जसपाल रावत, होरी प्रसाद, विनोद मुंडेपी, बृजपाल, नीलम नेगी, वैभव, निशा आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top