
पौड़ी गढ़वाल, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने कार चालक और उसके साथी को युवती से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने नोएडा से कोटद्वार के लिए कार बुक की थी।
पुलिस के मुताबिक कोटद्वार निवासी एक युवती ने तहरीर दी। जिसमें उसने बताया कि बीते शुक्रवार की रात्रि को उन्होंने बला-बला एप्प से नोएडा-विजयनगर बाईपास से कोटद्वार आने के लिए एक कार बुक की थी। कार जब कोटद्वार पहुंची तो चालक व उसका साथी खाना खाने का बहाना बनाकर गाड़ी को अपने किराये के मकान सिम्बलचौड़ ले गए। वहां दोनों ने युवती से अभद्रता व छेड़छाड़ की। जिसके बाद वह किसी तरह वहां से बच निकलकर भाग गई। पुलिस से मामले का गंभीरता लेेते हुए आरोपितों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया। जांच के बाद पुलिस टीम ने पहले आरोपितों के किराये के आवास पर दबिश दी लेकिन आरोपित तब तक फरार हो चुके थे।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस की मदद दोनों आरोपितों को बीएल रोड, कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने प्रकरण में पीड़िता के बयान धारा 183 बीएनएसएस के अंतर्गत माननीय न्यायालय में दर्ज कराए गए हैं। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान कपिल सोम निवासी केश्वा कुंज गोविंदपुरम गाजियाबाद, यूपी व मोहित राणा निवासी- शंकर बिहार मुरादाबाद, गाजियाबाद यूपी के रूप में की है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
