Uttrakhand

एकेश्वर ब्लॉक में दो दिवसीय आधार कैंप में 110 लोगों को मिली सुविधा

पौड़ी गढ़वाल, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देश पर एकेश्वर ब्लॉक में शुक्रवार और शनिवार को विशेष आधार कैंप आयोजित किया । इस पहल से ग्रामीणों को उनके क्षेत्र में ही आधार संबंधी सेवाएं उपलब्ध करायी गयीं। पहले दिन अधिक संख्या में आवेदन होने के कारण दूसरे दिन भी शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 110 ग्रामीणों ने आधार सेवाओं का लाभ लिया। बीते दिनों तहसील दिवस चौबट्टाखाल के दौरान ग्रामीणों ने आधार सेवाओं की कमी और कार्ड बनाने में आ रही कठिनाई की शिकायत की थी।

जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी को तत्काल एकेश्वर ब्लॉक में कैंप लगाने के निर्देश दिए। कैंप के पहले दिन 67 और दूसरे दिन 43 लोगों के नए आधार कार्ड बनाए गए और अपडेट भी किए गए। दो दिनों में कुल 110 ग्रामीणों को आधार संबंधी सुविधा मिली।

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि हर नागरिक को सुविधाएं उनके निकट उपलब्ध हों और किसी को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने बताया कि इस तरह की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी ताकि जनता को समय पर सेवा मिल सके।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top