
शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘किंग’ से ज्यादा वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर चर्चा में हैं, क्योंकि इसी प्रोजेक्ट से उनके बेटे आर्यन खान ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया है। सीरीज में खुद शाहरुख खान कैमियो करते नजर आएंगे, जबकि सलमान खान, बॉबी देओल और रणवीर सिंह जैसे बड़े सितारे भी इसका हिस्सा हैं। अब अभिनेता सनी देओल ने भी आर्यन खान की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर उनका हौसला बढ़ाया और उनके निर्देशन की सराहना की है।
सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीव्यू शेयर करते हुए लिखा, प्रिय आर्यन, तुम्हारा शो बेहद शानदार लग रहा है। बॉब ने तुम्हारी खूब तारीफ की है। यकीनन तुम्हारे पिता को तुम पर गर्व होगा। ढेर सारी शुभकामनाएँ बेटा, चक दे फट्टे। हालांकि, सनी के इस पोस्ट पर कुछ यूज़र्स ने उन्हें ट्रोल भी किया। कई लोगों का कहना है कि सनी नेपोटिज्म को बढ़ावा दे रहे हैं।
आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में राघव जुयाल और लक्ष्य लालवानी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, जबकि बॉबी देओल भी एक अहम किरदार निभा रहे हैं। इस सीरीज को आर्यन की मां गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। यह शो 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। रिलीज़ से पहले ही इसका पहला गाना ‘बदली सी हवा’ युवाओं के बीच धूम मचा चुका है। इस ट्रैक को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है और इसका संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
