
हरिद्वार, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । युवती को प्रेमी द्वारा स्कूल में बुलाकर अपने मित्रों के साथ गैंगरेप करने के आरोपितों को पुलिस ने घटना के चंद घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपित अभी भी फरार है।
जानकारी के मुताबिक बीते रोज देर रात्रि करीब पौने तीन बजे ग्राम सोहलपुर के पास स्कूल के अन्दर पांच युवकों द्वारा युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने संबंधी सूचना 112 के माध्यम से पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को रेस्क्यू कर मेडिकल परीक्षण के लिए सिविल अस्पताल रूडकी भेजा।
पीडि़ता ने बताया कि उसका परिचित अनीश अहमद पुत्र अजीज अहमद निवासी ग्राम इनायतपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार ने उसे बुलाया और अपने साथ शराब लेने के लिए सोहलपुर ठेके पर ले गया। जहां पर अनीश को हिमांशु सैनी उर्फ लड्डू मिला। इसके बाद दोनों ने शराब खरीदी और दोनों मुझे पास के ही एक स्कूल में लेकर गए, जहां पर 03 लोग रजत, नीरज व एक अन्य मिले। उसे शराब पिलाई गई और उसके बाद सभी ने बारी-बारी मेरे साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद युवती को स्कूल में ही छोड़कर भाग गये।
नामजद आरोपितों की तलाश व गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित कर ताबडतोड दबिश देकर घटना में शामिल 04 आरोपितों अनीश अहमद पुत्र अजीज अहमद निवासी ग्राम इनायतपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र 31 वर्ष, हिमांशु सैनी उर्फ लड्डू पुत्र मुनीश कुमार सैनी निवासी ग्राम हद्दीपुर थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार उम्र 25 वर्ष, रजत पुत्र जगपाल निवासी ग्राम सोहलपुर थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार उम्र 30 वर्ष व नीरज पुत्र सतपाल निवासी ग्राम सोहलपुर थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार उम्र 48 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य आरोपित फरार बताया गया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
