CRIME

देवापुर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा,दो गिरफ्तार

हथियार बनाने के औजार के साथ गिरफितार दोनो अभियुक्त

पूर्वी चंपारण,24 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिले के पचपकड़ी थाना क्षेत्र के देवापुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पचपकड़ी थानाध्यक्ष पूजा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी करवाई करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। साथ ही इसके संचालक दो लोगो को गिरफ्तार किया है।जिसकी पहचान देवापुर वार्ड 15 निवासी अकिंदर सहनी के पुत्र विकास सहनी व प्रकाश सहनी के रूप में हुई है।

पुलिस टीम ने दोनो के घर से हथियार और हथियार बनाने वाला समान सहित हथियार मरम्मती के औजार एवं जाली दस्तावेज बनाने समान बरामद किया है,बरामद सामान में 3 नाॅट 3 राइफल का बैरल एक देसी कट्टा का बैरल,राइफल का बट,लोहे का शिकंजा मशीन,कटर मशीन आयरिश मशीन आधार कार्ड फिंगरप्रिंट मशीन,मोहर,छेनी हथौड़ी एवं अन्य सामग्री बरामद हुआ है।उक्त आशय की पुष्टि सिकरहना डीएसपी उदय शंकर ने की है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top