
भागलपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में रेल सुरक्षा से संबंधित एक सप्ताह जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य पशु दुर्घटना, मानव दुर्घटना, चेन खींचना, ट्रेनों पर पथराव तथा अन्य असुरक्षित गतिविधियों की रोकथाम करना है।
इस विशेष अभियान के अंतर्गत मंडल के रेलवे सुरक्षा बल अधिकारी एवं कर्मियों द्वारा भागलपुर, नाथनगर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, कहलगांव, जमालपुर, रतनपुर, धरहरा, दशरथपुर, अभयपुर, मिर्ज़ाचौकी, साहिबगंज, टिकानी, बाकुडी, हंसडीहा, मंदार हिल, बड़हरवा, बाघमारी पुल (धुलियान गंगा के समीप), जंगीपुर रोड स्टेशनों* तथा इनके आस-पास के क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाए गए। यह क्षेत्र जमालपुर, भागलपुर, साहिबगंज, बड़हरवा एवं न्यू फरक्का आरपीएफ पोस्टों के अंतर्गत आते हैं।
इन अभियानों के दौरान यात्रियों, ग्रामीणों, छात्र-छात्राओं एवं यात्रियों को विशेष रूप से जागरूक किया गया कि रेलवे ट्रैक पर अतिक्रमण, मवेशियों को ट्रैक के आसपास चराना, चेन पुलिंग, पथराव, फुटबोर्ड पर सफर करना तथा महिलाओं/विकलांग कोच में अनधिकृत प्रवेश अत्यंत खतरनाक एवं दंडनीय है। रेलवे पटरियों पर वस्तुएँ रखने एवं सिग्नल गियर के साथ छेड़छाड़ करना गंभीर अपराध है। नशाखोरी, मादक पदार्थों एवं तंबाकू सेवन की कुप्रवृत्ति से दूर रहने के लिए युवाओं को प्रेरित किया गया।
कहलगांव, धरहरा, अभयपुर एवं दशरथपुर स्टेशनों पर पंपलेट वितरित किए गए तथा प्रमुख स्थानों पर पोस्टर चिपकाए गए। इस अभियान में स्थानीय समाजसेवी, ग्राम मुखिया एवं इमामों ने भी सक्रिय भागीदारी की, जिससे संदेश को व्यापक स्तर पर फैलाया जा सका।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
