गुवाहाटी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) की गुवाहाटी जोनल यूनिट ने बर्नीहाट स्थित जीएम कोक के मालिक शिव कुमार मित्तल को टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि मित्तल ने 150 करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स चुराया। उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले भी गुवाहाटी के बेलतला से इसी तरह के मामलों में कर व्यापारियों को गिरफ्तार किया गया था।
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शनिवार देर शाम को तिनसुकिया से मित्तल को हिरासत में लिया गया। जांच में सामने आया कि वह मेघालय के कई अवैध कोक प्लांटों से कोक खरीदता था और लेन-देन को छुपाने के लिए फर्जी बिलिंग करता था। ये फर्जी इनवॉयस डमी कंपनियों के नाम पर बनाए जाते थे, जिनमें से कई कंपनियां गरीब और वंचित तबके के लोगों की पहचान का इस्तेमाल कर बनाई गई थीं।
जांच एजेंसियों का कहना है कि मित्तल ने 150 करोड़ से ज्यादा के इनवॉयस बनवाए और असली लेन-देन को छुपाकर टैक्स चोरी की। इस माह गुवाहाटी में फर्जी बिलिंग सिंडिकेट पर कार्रवाई के दौरान चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद मित्तल की सीधी संलिप्तता उजागर हुई। मित्तल से पूछताछ की जा रही है ताकि पूर्वोत्तर में अवैध कोयला और कोक व्यापार के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सके और अन्य लाभार्थियों की पहचान की जा सके।
डीजीजीआई ने साफ किया कि फर्जी बिलिंग, टैक्स चोरी और अवैध व्यापार के खिलाफ चल रही कार्रवाई में मित्तल की गिरफ्तारी एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
———
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
