Uttar Pradesh

प्रयागराज: सड़क हादसे में पान विक्रेता की मौत

प्रयागराज के कैंट थाने की फोटो

प्रयागराज, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित कैंट थाना क्षेत्र में सर्किट हाउस के समीप शनिवार रात किसी वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार पान विक्रेता की मौत हो गई। हालांकि पुलिस टीम ने जान बचाने की कोशिश में उपचार के लिए अस्पताल ले गई थी। परिवार वालों का कहना है कि दुकान से घर लौटते समय यह हादसा हुआ है।

अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र के अशोक नगर नेवादा गांव निवासी शिवकुमार दुबे 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शारदा दुबे सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित एक पान मसाला की दुकान से शनिवार की रात मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था। रास्ते में सर्किट हाउस के समीप किसी वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे तत्काल उपचार के लिए स्वरुपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। उधर खबर मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top