Haryana

नारनौल में थार सवार युवकों ने रिटायर्ड कैप्टन के साथ मारपीट कर पत्नी का छीना मंगलसूत्र

नारनाैल, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । नारनौल में थार सवार युवकों ने आर्मी से रिटायर कैप्टन के साथ मारपीट कर उनकी पत्नी का मंगलसूत्र छीन लिया। इस बारे में रिटायर्ड कैप्टन ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गांव बड़ी पचेरी निवासी सेना से रिटायर कैप्टन महेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह शनिवार को अपनी पत्नी व महेंद्रगढ़ के गांव झगड़ोली निवासी एक युवक के साथ अपनी कार में बैठकर झगडोली में शोकसभा में शामिल होने के बाद जयपुर जा रहे थे। रास्ता भूलने के कारण वह नांगल चौधरी के गांव अकबरपुर से भुंगारका की ओर चल दिए। जिस पर उन्होंने सामने से आ रहे एक ट्रक ड्राइवर से रास्ता पूछने की कोशिश की, तो एक थार गाड़ी चालक ने पीछे से हार्न बजाया। इस पर उसने अपनी गाड़ी साइड में कर दी। जिसके बाद थार में सवार युवक ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उसके तथा उसकी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपिताें ने गाड़ी में बैठे-बैठे ही उसकी पत्नी का मंगलसूत्र छीन लिया। वहीं हाथ की सोने की चूड़ियां भी ले गए। जिसके बाद वे सरकारी अस्पताल में गए तथा थाने में जाकर थार सवार युवकों के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top