
हरिद्वार, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद हरिद्वार को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत लक्सर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 108 नशीली कैप्सूल बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, कोतवाली लक्सर पुलिस ने चैकिंग के दौरान इस्लाम पुत्र जामिन हसन उम्र 31 वर्ष, निवासी लक्सर गांव को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीले पदार्थों का कारोबार करता था। बरामद कैप्सूल (स्पस्मोर अकेटामिनोफेन, ट्रांडोल हाईड्रोकलोरीड, डिक्सलोमिन हाईड्रोकलोरीड) की कुल मात्रा 60.48 ग्राम पाई गई।
कोतवाली लक्सर में आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
