जम्मू,, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिवसेना हिंदुस्तान के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष पं. राजेश केसरी की अगुवाई में आज कल्यााणा पुल पर हो रहे लगातार हादसों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। हाल ही में अर्निया से जम्मू आ रही बस कल्यााणा गांव में पुल के पास सड़क से फिसलकर खेत में जा गिरी, जिसमें करीब 15 यात्री घायल हो गए।
प्रदर्शन के दौरान केसरी ने पुल को तुरंत चौड़ा करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये की राशि उपलब्ध होने के बावजूद पुल का काम लंबित पड़ा है। पुल बेहद संकरा है, गड्ढों से भरा हुआ है और उस पर रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिस कारण अक्सर रात में दुर्घटनाएं हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग पुल की मरम्मत और देखभाल करने में पूरी तरह विफल रहा है।
केसरी ने कहा कि यह पुल न केवल ग्रामीणों के लिए बल्कि सुरक्षा बलों के लिए भी रणनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। हर साल यहां बसें और छोटे वाहन हादसे का शिकार होते हैं। बच्चों समेत ग्रामीण रोज़ाना इस पुल को पार करते हैं और डर के साए में सफर करते हैं।
उन्होंने यह भी याद दिलाया कि इससे पहले भी एक बस पुल से नीचे गिर गई थी जिसमें 40 लोग घायल हुए थे, जिनमें से 10 गंभीर रूप से घायल हुए लेकिन उन्हें आज तक मुआवज़ा नहीं मिला। केसरी ने हालिया बस हादसे के पीड़ितों को तुरंत मुआवज़ा देने और पुल को जल्द से जल्द चौड़ा करने की मांग की।
इस मौके पर बलवीर कुमार, सुरेश कुमार, बलवंत फौजी, प्रिंस जगजीवन कुमार, बसंत कुमार, राजेश कुमार, लालचंद, संजीव कुमार, दर्शना देवी, राजनी देवी, नीरू देवी और विजय कुमारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
