जम्मू,, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला जम्मू के धनसाल ब्लॉक में कठार से पौंथल तक बनी सड़क ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत यह सड़क महज तीन साल पहले बनाई गई थी, लेकिन आज इसकी हालत बद से बदतर हो चुकी है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है और मजबूरी में उन्हें मनवाल आने-जाने के लिए पैदल रास्ता तय करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार विभाग के दफ्तरों के चक्कर लगाने के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं की जा रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई कर सड़क की हालत सुधारने की मांग की है, ताकि लोगों को रोज़ाना की परेशानियों से राहत मिल सके।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
