जम्मू,, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । फिट इंडिया मूवमेंट के तहत शोपियां पुलिस ने आज जिला पुलिस लाइन शोपियां से साइकिल रेस का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ एएसपी शोपियां रमीज़ राशिद भट-जेकेपीएस और डीएसपी मुख्यालय इम्तियाज़ अहमद-जेकेपीएस ने किया।
लगातार बारिश के बावजूद जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से बड़ी संख्या में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अधिकारियों ने प्रतिभागियों से बातचीत कर फिटनेस, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। शोपियां पुलिस ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को नशे से दूर रखने और सकारात्मक ऊर्जा की ओर प्रेरित किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
