अग्रसेन भवन ट्रस्ट ने बुजुर्गों को हिसार लाने के लिए की निजी वाहन की व्यवस्था
हिसार, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिसार से शुक्रवार को अयोध्या जाने व रविवार को अयोध्या
से हिसार आने वाली एलाइंस एयर कम्पनी की फ्लाइट के रविवार को अचानक कैंसिल हो गई। इससे
अयोध्या गए बुजुर्गों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
अग्रसेन भवन ट्रस्ट द्वारा 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के सम्मान में अयोध्या
जाने-आने के लिये मुफ्त हवाई सेवा की व्यवस्था की गई है। हवाई सेवा के साथ-साथ अयोध्या
में रहने व खाने-पीने तथा मंदिरों में घुमाने के लिये भी निशुल्क प्रबंध किया हुआ है।
अब तक 86 लोग मुफ्त अयोध्या हवाई सेवा का लाभ ले चुके हैं। ट्रस्ट के प्रधान अंजनी
कुमार खारियावाला ने रविवार काे बताया कि दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे की फ्लाइट थी किंतु कुछ देर
पहले एलाइंस एयर कम्पनी की ओर से बताया गया कि तकनीकी खराबी के कारण हवाई जहाज हिसार
नहीं जाएगा। अपनी वैकल्पिक व्यवस्था कर ली जाए।
इस पर 22 अगस्त को अग्रसेन भवन से भेजे
गए 10 बुजुर्गों को हवाई सेवा रद्द किये जाने से परेशानी का सामना करना पड़ा। अंजनी
कुमार खारियावाला ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस परेशानी का पता चला, तुरंत प्रभाव
से अयोध्या में निजी वाहन की व्यवस्था कर दी गई। सभी बुजुर्गों के लिये कुछ और समय
रुकने, खाने-पीने आदि की समुचित व्यवस्था कर दी गई। सभी बुजुर्ग ससम्मान निजी वाहन
द्वारा अयोध्या से हिसार के लिये चलकर कल सोमवार को हिसार पहुंच जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
