
इंफाल, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मणिपुर में उग्रवाद विरोधी अभियान को तेज करते हुए सुरक्षा बलों ने बीते 24 घंटों में विभिन्न स्थानाें से कई उग्रवादियों को गिरफ्तार किया और प्रतिबंधित मादक पदार्थ भी जब्त किए हैं। पूर्वी इंफाल में अलग-अलग संगठन के तीन उग्रवादियाें काे गिरफ्तार किया है।इसके अलावा चुराचांदपुर जिले में एक मकान से 236 ग्राम ब्राउन शुगर और 3.87 लाख नकद के साथ एक व्यक्ति काे गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि 23 अगस्त को इंफाल पूर्व के चिंगारेल तेजपुर, वैटन लामखाई से सुरक्षा बलों ने रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट/पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (आरपीएफ/पीएलए) के स्वयंभू प्राइवेट ओइनम बुंगोबी मैतेई उर्फ लंगमई (31) को दबोचा। उसके पास से आधार कार्ड बरामद हुआ। इंफाल पूर्व के अंगथा गांव से पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक (प्रेपाक-प्रो) का उग्रवादी खुंडोंगबम बाइकिर उर्फ खैबा उर्फ पारी (23) भी पकड़ा गया। वहीं, विष्णुपुर जिले के निंगथौखोंग मयाई लैकाई में कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी-नोंगद्रेनखोम्बा) का कार्यकर्ता पुख्रंबम तंगबा सिंह (34) अपने घर से गिरफ्तार हुआ।
इसके अलावा चुराचांदपुर जिले के सोंगसिबोक थिंगकांगफाई गांव के एक मकान से मणिपुर पुलिस ने 20 साबुन के डिब्बों में पैक 236 ग्राम ब्राउन शुगर और 3.87 लाख नकद बरामद किए। मकान मालिक की पहचान सिंगंगाट उपमंडल के तंगपिजोल गांव निवासी चिंसियाथांग (52) के रूप में हुई।
उसी दिन केसीपी (एमएफएल) का उग्रवादी लेइमापोकपम शांजीत सिंह उर्फ नाओबी (52) को भी गिरफ्तार किया गया। वह जबरन वसूली में सक्रिय था। उसके पास से एक मोबाइल हैंडसेट, संगठन का डिमांड लेटर और आधार कार्ड बरामद हुआ।
इस बीच, सुरक्षा बल पहाड़ी और मैदानी दोनों जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में तलाशी अभियान और इलाके पर प्रभुत्व बनाए रखने की कवायद जारी रखे हुए हैं। शनिवार को 130 आवश्यक वस्तुओं से लदे वाहन एनएच-37 पर सुरक्षा काफिले की सुरक्षा में गुजरे। राज्यभर में वर्तमान में 113 नाके संचालित हैं, हालांकि जांच के दौरान किसी को हिरासत में नहीं लिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
