
आराध्या आडिटोरियम में आनन्दोत्सव एवं छठी महोत्सव धूमधाम से संपन्न
मुरादाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । आराध्या आडिटोरियम, देहली रोड मुरादाबाद में आनन्दोत्सव एवं छठी महोत्सव रविवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के द्वारा स्वर्ण कलश के माध्यम से श्री लड्डू गोपाल को 31 किलो दूध के साथ दही, घी, शहद एवं गंगाजल (पंचामृत) स्नान कराया। इस अवसर पर झांकियों में भगवान लड्डू गोपाल का सुन्दर हिंडोला दर्शन, कालिया नाग मान मर्दन लीला, वासुदेव द्वारा बालकृष्ण को मथुरा से गोकुल ले जाना और भगवान नृसिंह अवतार आदि शामिल रहीं।
आनन्दोत्सव एवं छठी महोत्सव में कथावाचक आचार्य धीरशांत दास अर्द्धमौनी ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण में ही परमपिता परमात्मा का सम्पूर्ण स्वरूप हैं। जिन्हें हम अपने हृदय सिंहासन पर विराजमान कर प्रेम से झूलाते हैं। जिन्हें सीमित शब्दों में परिभाषित किया जा सके वो कभी भी कृष्ण नहीं हो सकते क्योंकि कृष्ण होने का अर्थ ही यह है कि जिसके लिए सारे शब्द एवं उपमाएं छोटी पड़ जायें। जो दूसरों के चित्त को अपनी ओर आकर्षित करे वो श्रीकृष्ण है।
कार्यक्रम में कुंदरकी विधानसभा से विधायक ठाकुर रामवीर सिंह, निर्यातक विनय लोहिया, डा विशेष गुप्ता, अनिल सूरी, विनय गुलाटी, गोपाल मेहता, डा जयवीर सिंह, मनमोहन महाजन, अनिल महाजन, अरविन्द वडेरा, राजेश मेहन्दीरता, के सी शर्मा, प्रिया व्यास, माही, मानवी शर्मा, ममता सेनी, रानी सेनी, सपना सिरोही, गौरांग एडवोकेट, ममता सैनी, रेखा सैनी, अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
