
जयपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । छोटी काशी कहा जाने वाला धार्मिक आस्था और भक्ति के रंगों से सराबोर जयपुर खाटू श्याम बाबा की एक भव्य भजन संध्या में मग्न हो उठा। आयोजन था ‘एक श्याम बाबा श्याम के नाम’ जो राजस्थान की एकमात्र आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त पेमेंट गेटवे कंपनी गेटीपे द्वारा आयोजित किया गया, जो अपनी इस उपलब्धि को बाबा श्याम के चरणों में समर्पित करना चाहती थी।
गेटीपे के संस्थापक, प्रवीण शर्मा और मुरलीधर शर्मा ने बताया कि संध्या का आयोजन शहर के रामबाग सर्किल स्थित वेदा बैंक्वेट हॉल में किया गया जहां सुप्रसिद्ध भजन गायक राजू खंडेलवाल ने ‘सांवरिया बैठा है’ और संजू शर्मा ‘दीनानाथ मेरी बात’ एवं ‘ओजी ओ मिजाजी’ जैसे भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके मधुर सुरों में डूबकर उपस्थित भक्तजन भक्ति-रस में सराबोर हो उठे। प्रवीण शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हम भी भारत के प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी के मेक इन डिजिटल इंडिया को सहयोग करते हुए राजस्थान का पहला पेमेंट गेटवे लाये हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी प्रमुख इंद्रेश कुमार, भारत सरकार के केंद्रीय विधि और न्याय (स्वतंत्र प्रभार) एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और संत समाज से बालमुकुंद आचार्य महाराज पधारे और भक्ति-भावना से ओत-प्रोत इस संध्या की गरिमा बढ़ाई। जयपुर की इस भक्ति-मय संध्या ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि क्यों यह नगरी “छोटी काशी” कहलाती है—जहाँ भक्ति, संस्कृति और आस्था एक साथ मिलकर दिव्यता का अद्भुत संगम रचते हैं।
—————
(Udaipur Kiran)
