
यूनियन ने बैठक करके उठाई मांगे व समस्याएं, अविलंब समाधान की मांग
हिसार, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित रोडवेज कर्मचारी
यूनियन ने कर्मचारियों को हो रही परेशानी पर चिंता जताई है। यूनियन ने इस संबंध में
बैठक करके पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया और परेशानियों से महाप्रबंधक को अवगत
करवाने का निर्णय लिया। इस संबंध में रोडवेज कर्मचारी यूनियन की बैठक रविवार काे डिपो प्रधान राजबीर दुहन की अध्यक्षता
में हुई।
बैठक में कर्मचारियों व आम जनता को होने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक
को संबोधित करते हुए डिपो प्रधान राजबीर दुहन ने कहा कि टीए अदायगी में अनावश्यक देरी
हो रही है, जिससे कर्मचारियों में रोष है। इसी तरह डिपो में अनेक बसें विभिन्न कारणों
से खराब खड़ी है, जिससे उनका संचालन नहीं हो रहा और जनता को परेशानी हो रही है। इसी
तरह वर्ष 2012 के चालकों को एलटीसी नहीं मिली है, शौचालयों की सफाई न होने से कर्मचारियों
को भारी परेशानी हो रही है। बैठक में मांग की गई कि टीए की अदायगी पूर्व की भांति की
जाए।
बैठक में तय किया गया कि इन मांगों व समस्याओं को हल करवाने के लिए महाप्रबंधक
को अवगत करवाया जाएगा। ये कर्मचारियों व आम जनता से जुड़ी मांग है, इसलिए अधिकारियों
को इनमें अनावश्यक देरी नहीं करनी चाहिए। यदि फिर भी किसी ने अनावश्यक देरी की तो यूनियन
आगामी रणनीति तय करेगी।
बैठक में डिपो प्रधान राजबीर दुहन के अलावा पूर्व प्रधान राजपाल नैन, पूर्व
प्रधान रणबीर सोरखी, पूर्व जिला प्रधान राजबीर सिंधु, संदीप जैनावास, सुभाष दनौदा,
पूर्व प्रधान भागीरथ शर्मा, पटेल सिंह, सुखबीर, रोहतास कुंडू, रमेश यादव, प्रदीप डाबड़ा,
बलवान ठाकुर, दीपक, सतीश लौरा, रोशनलाल, संदीप चहल, राजबीर बुडाना, प्रधान मंजीत सोरखी,
कुलदीप कुंडू, भूपसिंह व मुकेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
