Haryana

सिरसा: कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले अपने शासन को याद करें: सीएम

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी मैराथन विजेता को सम्मानित करते हुए

सिरसा, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विपक्ष के पास आज कोई ठोस मुद्दा नहीं है। जो लोग कानून-व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न लगा रहे हैं, वे जानते हैं कि उनके शासनकाल में कानून-व्यवस्था का दिवालिया पिटा हुआ था। उस समय यदि किसी बेटी के साथ कोई घटना हो जाती थी तो एफआईआर तक भी दर्ज नहीं की जाती थी। इसके विपरीत, वर्तमान सरकार के समय में पुलिस गति से काम कर रही है। यदि किसी व्यक्ति ने कोई अपराध किया है तो पुलिस उसे सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम कर रही है।

मुख्यमंत्री रविवार को डबवाली में यूथ मैराथन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 27 अगस्त तक चलेगा, जिसमें विभिन्न विधेयक लाए जाएंगे और विधायी कार्य होंगे। विपक्ष की ओर से ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी दिए गए हैं, जिनका सरकार जवाब देगी। संसद में लाए गए विधेयक के संबंध में नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार का प्रयास है कि समाज में पारदर्शिता आए और जनता को राजनीतिक दलों व नेताओं पर विश्वास हो। अन्यथा स्थिति यह हो जाती थी कि लोग जेल के भीतर से भी चुनाव जीत जाते हैं। इसी कारण केंद्र सरकार यह विधेयक लेकर आई है ताकि लोकतंत्र में पारदर्शिता और विश्वास को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।

डबवाली क्षेत्र में कालूआना खरीफ चैनल में घग्गर का पानी पहुंचाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे नहरों के रिमॉडलिंग का कार्य हो या पानी पहुंचाने की बात हो, सरकार इस संबंध में गति से कार्य कर रही है। पंजाब से पानी को लेकर कुछ दिक्कतें आई थी, जिसके बारे केंद्र सरकार को भी अवगत करवाया गया। केंद्र सरकार द्वारा अब तक दो बैठकें भी की गई हैं। निश्चित तौर पर इसका कोई न कोई समाधान अवश्य निकलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top