Jammu & Kashmir

सहार खड्ड पर एक पुल ढहने से जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे पर कठुआ प्रशासन ने वाहनों की दोनों तरफ से आवाजाही को फिलहाल एहतियातन किया बंद

जम्मू,, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर की लाइफ लाइन और सामरिक दृष्टि से अहम लखनपुर -जम्मू हाईवे पर भारी बारिश से कठुआ के निकट सहार खड्ड पर बने एक पुल के ढह जाने के बाद वहां बने हालात और लोगों को होने वाली भारी परेशानी का जायजा लेने मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह ने इसके लिए सीधे-सीधे सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बने खतरनाक हालात के लिए भारी चिंता जताते हुए नेशनल हाईवे अथॉरिटी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब घटिया मैटेरियल लगाने के परिणाम है, जिसका खामियाजा लाखों लोगों को अब भुगतना पड़ेगा। उन्होंने इस तरह के हालात पैदा होने के लिए सरकार की निर्माण कंपनियों द्वारा लगाया गया घटिया मैटेरियल है। हालांकि वह पिछले कई सालों से इस पर सवाल उठा रहे थे , बता दे कि यहां हाईवे पर इस एक नए पुल के ढह जाने से दूसरे पुल पर भी प्रशासन ने फिलहाल खतरे को देखते हुए जम्मू पठानकोट के बीच चलने वाला यातायात दोनों तरफ से एहतियातन बंद कर दिया है । उधर इसका वैकल्पिक ओल्ड सांबा कठुआ रोड शेरपुर के पास पहले से ही पिछले दिनों आई बारिश से यातायात के लिए बधित है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top