Uttar Pradesh

जलभराव से बचने के लिए सड़काें पर न फेंकें कचरा : नगर आयुक्त

नगर आयुक्त अक्षत (फोटो)

वाराणसी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश वाराणसी नगर निगम के नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बारिश के माैसम में खुले में कचरा न फेंकने की

अपील जिले के नागरिकों से की है। उन्हाेंने रविवार काे कहा कि सभी क्षेत्रों में मोहल्ला, कालोनी स्तर पर गीला और सूखा कचरा फेंकने के लिए अलग-अलग डस्टबिन बनाए गए हैं। नागरिक अपने कर्तव्य को समझते हुए कूड़ा कचरा उसी में फेंकें। सड़क पर कूड़ा कचरा फेंकने से नालियां बंद हो जाती हैं और बरसात में जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ता है।

नगर आयुक्त ने कहा कि जनपद में प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग कम नहीं हो रहा है। इस स्थिति से निपटने के लिए नागरिकों को नगर निगम का सहयोग करना चाहिए और प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रयोग स्वयं ही बंद कर देना चाहिए। इसके बाद अपने परिवार को प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग बंद कराते हुए आसपास के लोगों को इसका प्रयाेग बंद करने के लिए आग्रह कराना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top