

गाजियाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक हिस्ट्रीशीटर ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मी को अर्टिगा कार से राैंद दिया। इलाज के दाैरान यातायात पुलिसकर्मी की मणिपाल अस्पताल में रविवार को उनकी मौत हो गई। शुक्रवार इस घटना काे अंजाम दिया गया था, जिसका वीडियो सामने आया है। पुलिस ने आराेपित हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिसकर्मी की मौत के बाद गाजियाबाद पुलिस में शोक छा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई में जुट गई है।
एडीसीपी(यातायात) सच्चिदानंद कुशवाहा ने बताया कि यह घटना 22 अगस्त शाम छह बजे उस वक्त की है जब दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आईपीईएम कॉलेज के सामने यातायात कर्मी विपिन (31) ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे थे। इसी दौरान अर्टिगा कार सवार युवक ने लाइन क्रॉस करते हुए ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी को बेरहमी से राैंद दिया। जाेरदार टक्कर से पुलिसकर्मी विपिन 10 मीटर ऊपर हवा में उझलते हुए 100 मीटर की दूर जाकर गिरे और उन्हें गंभीर चोटें आईं। आनन फानन में उन्हें मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी आज काे मौत हो गई।
मृतक पुलिस कर्मी विपिन खुर्जा स्थित विमल नगर का रहने वाला था। उनकी शादी 2015 में हुई थी और 2016 में उन्होंने पुलिस की नौकरी ज्वाइन की थी। उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें एक पांच साल का है, जबकि एक बेटा और बेटी 8 साल के जुड़वा हैं।
एडीसीपी यातायात ने बताया कि अर्टिगा कार चलने वाला हिस्ट्रीशीटर बदमाश विनीत और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है।उनके खिलाफ कठाेर कार्रवाई की जा रही है।
————–
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
