Bihar

अररिया जिला प्रशासन ने मतदाताओं के नाम हटाए जाने की खबर को बताया भ्रामक

अररिया जिला प्रशासन ने मतदाताओं के नाम हटाए जाने की खबर को बताया भ्रामक

फारबिसगंज/अररिया, 24 अगस्त (Udaipur Kiran News) । अररिया जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर चल रही उस खबर का खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया था कि अररिया विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र से 4,000 मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। यह खबर ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर चल रहे एक वीडियो से जुड़ी थी, जिसमें कथित तौर पर स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं के नाम हटाए जाने की बात कही गई थी।

प्रशासन द्वारा जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि यह दावा पूरी तरह से गलत और निराधार है। वायरल वीडियो की जांच के बाद यह पाया गया कि उसमें लगाए गए आरोप तथ्यहीन हैं। प्रेस नोट में चार लोगों का उदाहरण दिया गया, जिनके नाम हटाए जाने की बात कही जा रही थी। जांच में पता चला कि ये नाम मतदाता सूची में अभी भी मौजूद हैं या उनके लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था मुकेश कुमार यादव और मनोज वीरापट्टी महतो चौधरी का नाम अभी भी मतदाता सूची में है, जिनके क्रमांक क्रमशः 635 और 851 हैं। वही हेमा देवी और रामदेव पासवान ने 19 अगस्त, 2025 को नए नाम के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वायरल वीडियो में लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठे और गुमराह करने वाले हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी भ्रामक खबरों पर भरोसा न करें और किसी भी जानकारी को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करें।

यह प्रेस नोट चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत जारी किया गया है और इसका उद्देश्य मतदाताओं के बीच गलतफहमी को दूर करना है।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top