Bihar

जनता को गुमराह करने निकला विपक्ष, कभी विकास की बात नहीं करता- सांसद

जनता को गुमराह करने निकला विपक्ष, कभी विकास की बात नहीं करता- सांसद

फारबिसगंज/अररिया, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) ।कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तथाकथित “वोट अधिकार यात्रा” के अररिया आगमन पर प्रतिक्रिया देते हुए अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने इसे जनता को भ्रमित करने का एक असफल प्रयास बताया।

सांसद ने कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी ने देश पर शासन किया, लेकिन न तो गरीबों का जीवन सुधरा, न ही युवाओं को रोजगार मिला और न ही किसानों को उनका उचित अधिकार। अब राहुल गांधी तथाकथित यात्राओं के माध्यम से जनता की भावनाओं से खेलना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने हर वर्ग के लोगों के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने का काम किया है। चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, आयुष्मान भारत, PM किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं हों, या फिर देशभर में आधारभूत संरचनाओं का तेजी से विकास — इन सबका लाभ अररिया समेत पूरे देश की जनता को मिल रहा है।

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने वाले नेताओं का भी कोई ठोस विज़न नहीं है।

तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जिनके राज में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और परिवारवाद ही पहचान बन गई, वे आज युवाओं के हक की बात कर रहे हैं। दीपांकर भट्टाचार्य पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वामपंथ की राजनीति ने बिहार को केवल आंदोलन और अशांति दी है, विकास नहीं।

वहीं पप्पू यादव पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि अवसरवादिता और व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के अलावा उनकी राजनीति में कोई ठोस विचारधारा नहीं है।

सांसद ने कहा कि यह तथाकथित महागठबंधन केवल सत्ता की भूख से प्रेरित है, न कि जनता के विकास के लिए। अररिया की जनता सब कुछ समझती है और आने वाले चुनावों में एक बार फिर इन ढोंग और दिखावे की राजनीति को नकार देगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top