Uttar Pradesh

सीएम योगी ने राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के निधन पर जताया दुख

राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट के सदस्य राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र की फाेटाे।

लखनऊ, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य एवं राज सदन अयोध्या के मुखिया विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र पप्पू भैया के आकस्मिक निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है।

मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य, राजसदन अयोध्या के मुखिया विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।

प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

—————

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top