CRIME

विवाहिता की संदिग्ध मौत, पति-ससुर समेत तीन पर केस दर्ज

मृतका सोनी की फाइल फोटो।

मीरजापुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र में बीती रात शनिवार काे एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के कंतित (नचनिया वीर) निवासी जगदीश बिंद ने आरोप लगाया कि उसकी बहन सोनी की शादी चार वर्ष पहले जिगना थाना क्षेत्र के बघेड़ा कला गांव निवासी प्रदीप कुमार बिंद के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल पक्ष लगातार अतिरिक्त दहेज की मांग करता था।

परिजन का आरोप है कि एक अदद बाइक और सोने की जंजीर न मिलने पर बहन को प्रताड़ित किया जाता था। बीती रात उसकी मौत हो गई। भाई का कहना है कि बहन के शरीर और गर्दन पर चोटों के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं, जिससे हत्या की आशंका है।

विवाहिता के भाई ने बहनाेई प्रदीप कुमार, ससुर लालमणि और विजयशंकर के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top