जम्मू,, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । किश्तवाड़ जिले में लगातार बारिश और मौसम की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए जिला पुलिस ने पूरे जिले में कंट्रोल रूम और हेल्प डेस्क सक्रिय कर दिए हैं। सभी उप-जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और भारी बारिश, फ्लैश फ्लड, भूस्खलन और सड़क अवरुद्ध होने जैसी आपात स्थितियों में तत्काल प्रतिक्रिया के लिए विशेष पुलिस टीमें तैनात की गई हैं।
जनता और तीर्थयात्रियों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें संवेदनशील क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचें और किसी भी आपात स्थिति में निम्न हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें।
जिला कंट्रोल रूम किश्तवाड़ 01995-259555, 9484217492
पीसीआर किश्तवाड़ 9906154100, 9103454100, 01995-259193
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
