Assam

बशिष्ठ में मिला खून से लथपथ शव, हत्या की आशंका

असमः गुवाहाटी के बशिष्ठ थाना क्षेत्र में मिले डेड बॉडी वाले परिसर की जांच करती पुलिस

गुवाहाटी, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम की राजधानी गुवाहाटी के बशिष्ठ थाना क्षेत्र में हत्या का मामला उजागर हुआ है। शनिवार देर रात युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ उसका शव रविवार काे कोयला डिपो मालिक के परिसर से बरामद किया गया है।फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हाे पाई है।

पुलिस के अनुसार रविवार काे एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ अवस्था में मिला है। आशंका जतायी जा रही है कि बीती रात के समय बदमाशों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। घटना कोयला गली नंबर 7 के कोयला डिपो मालिक महेंद्र शर्मा के परिसर की है।

स्थानीय हसना बीबी द्वारा सूचना मिलते ही बशिष्ठ पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है। पुलिस टीम सीसीटीवी के फुटेज के जरिए भी घटना की निगरानी करने में जुटी हुई है।

पुलिस को शक है कि बीती रात संभवतः झगड़ा हुआ होगा। उसके बाद हत्यारों ने घटना को अंजाम दिया। मृतक की पहचान अंतिम सूचना मिलने तक नहीं हो पाई है। इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी व्याप्त है।———————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top