तिनसुकिया (असम), 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मार्घेरिटा में आज मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्व सरमा प्रवास पर पहुंचने वाले हैं। मुख्यमंत्री उद्यमिता योजना के अंतर्गत लगभग 18,370 महिलाओं को आज डॉ. सरमा द्वारा औपचारिक रूप से चेक वितरित किया जाएगा।
मार्घेरिटा के बर्गोलाई स्थित दिहिंग खेल मैदान में लोग उत्साहित वातावरण में उपस्थित हैं। राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना के तहत रविवार काे कार्यक्रम में लगभग 20 से 30 हजार पुरुष-महिलाओं के हिस्सा लेने का आयोजन समिति संभावना जतायी है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
