जम्मू,, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
महोर में कल रात से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते महोर-रियासी सड़क मार्ग बंद हो गया है। डामन और धर्मारी नाले सहित कई स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने से सड़क अवरुद्ध हो गई है जिससे महोर और रेसी के बीच यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।
खतरनाक हालात के चलते लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने सलाह दी है कि मौसम सुधरने और मार्ग साफ होने तक लोग अनावश्यक यात्रा से बचें। वहीं स्थानीय निवासियों से सतर्क रहने और सुरक्षित रूप से घरों में रहने की अपील की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
