CRIME

सहारनपुर में अवैध संबंध पता लगने पर प्रेमी ने की प्रेमिका के पति की चाकुओं से गोदकर हत्या

सहारनपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । सहारनपुर में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पति की हत्या कर दी। प्रेमी और पति में शनिवार देर रात कहासुनी हो गई। इसके बाद प्रेमी ने चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। चाकू लगने से वह घायल हो गया। परिजन और ग्रामीण घायल को अस्पताल ले गए। अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि अधिक खून बह जाने के कारण महिला के पति मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

थाना बड़गांव क्षेत्र के गांव शिमलाना में रहने वाले मंटू (32) पुत्र मोहर सिंह की शनिवार देर रात उसके पड़ोसी सौरभ पुत्र मुकेश ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। आरोप है कि सौरभ के मंटू की पत्नी के साथ लंबे समय से अवैध संबंध थे।

इसी बात को लेकर दोनों के बीच शनिवार रात कहासुनी और मारपीट हो गई। विवाद बढ़ने पर सौरभ ने गुस्से में आकर मंटू के पेट में चाकू से कई वार कर दिए। गंभीर हालत में परिजन मंटू को देवबंद के एक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में आरोपी सौरभ पुत्र मुकेश और उसके चाचा संजीव पुत्र प्रकाश समेत तीन लोगों को नामजद किया है।

पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

(Udaipur Kiran) / MOHAN TYAGI

Most Popular

To Top