West Bengal

प्रेस क्लब कोलकाता में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, पत्रकारों को मिला लाभ

राष्ट्रवादी पत्रकार संघ

कोलकाता, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रगतिशील राष्ट्रवादी पत्रकार संघ और प्रेम मिलन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में प्रेस क्लब कोलकाता में शनिवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेत्र जांच के साथ ही रक्तचाप, ब्लड शुगर और ईसीजी जांच की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई। शिविर में कुल 120 लोगों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कोलकाता चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया (सीएनआई) के बिशप परितोष कैनिंग उपस्थित रहे। आयोजकों की ओर से उनका औपचारिक स्वागत किया गया।

शिविर में डॉ. रेनु सिंह, उद्योगपति के.डी. अग्रवाल, चंद्रकांत सर्राफ, कोलकाता नगर निगम के पूर्व मेयर परिषद सदस्य अबु सुफ़ियान और प्रेस क्लब के अध्यक्ष स्नेहाशीष सूर भी मौजूद रहे। इसके अलावा भाजपा नेता दिलीप घोष, अरुण ज्योति, नाखोदा मस्जिद के इमाम सैयद सफीक काज़मी, पूर्व भाजपा नेता रितेश तिवारी तथा संस्था के अध्यक्ष नरेश श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए।

नरेश श्रीवास्तव ने बताया कि पत्रकारों की सेहत को ध्यान में रखते हुए शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बेहतरीन क्वालिटी का चश्मा और मोतियाबिंद वाले मरीजों को अत्याधुनिक तरीके से फेको ऑपरेशन की सुविधा दी गई है। उन्होंने बताया कि पूरे बंगाल में कहीं भी पत्रकारों को अगर किसी तरह की प्रॉब्लम होती है तो संगठन की ओर से उन्हें वित्तीय कानूनी और अन्य तरीके से निश्चित तौर पर मदद की जाएगी।

————

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top