Uttar Pradesh

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने फिर शुरू की दंडी सन्यासियों के लिए अन्नसेवा

माँ अन्नपूर्णा मंदिर में विधिवत पूजन के बाद अन्नक्षेत्र भवन में प्रसाद वितरण

वाराणसी,23 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने सनातन परंपरा का पालन करते हुए एक बार फिर दंडी सन्यासियों के लिए अन्नसेवा और दक्षिणा वितरण की परंपरा को पुनः प्रारंभ कर दिया है। शनिवार को माँ अन्नपूर्णा मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात टेढ़ीनीम स्थित अन्नक्षेत्र भवन में दंडी सन्यासियों को सात्विक प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर वाराणसी परिक्षेत्र के मंडलायुक्त, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। अन्नसेवा के औपचारिक पुनः शुभारंभ की घोषणा कमिश्नर की उपस्थिति में की गई। कमिश्नर ने सभी दंडी सन्यासियों को सम्मानपूर्वक दक्षिणा भी भेंट की और यह संदेश दिया कि मंदिर न्यास की आय का उपयोग सनातन परंपराओं के संरक्षण और धार्मिक गतिविधियों की निरंतर सेवा में किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के दौरान यह सेवा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई थी। स्थिति सामान्य होने के बाद दंडी सन्यासियों ने मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के समक्ष भोजन व्यवस्था को पुनः शुरू किए जाने की मांग रखी थी। उनकी इस पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए मंदिर प्रशासन ने अन्नसेवा की परंपरा को पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया। सेवा के पुनः संचालन पर दंडी सन्यासियों ने मंदिर न्यास और मंडलायुक्त के प्रति आभार जताया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top