Uttar Pradesh

बीएसए ने नाै ब्लॉक के बीईओ सहित 50 से अधिक कार्मिकों का रोका वेतन

बीएसए डॉ गोरख नाथ पटेल

जौनपुर,23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरख नाथ पटेल ने शनिवार को यू डायस डाटा में स्टूडेंट फीडिंग एवं ड्रॉपबॉक्स में अत्यधिक पेंडेंसी होने के कारण विकास खण्ड धर्मापुर, बरसठी, सुजानगंज, शाहगंज, सिरकोनी, जौनपुर, केराकत, मड़ियाहूं, महराजगंज, के खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक एम.आई.एस/एम आई एस इंचार्ज एवं सम्बंधित ब्लॉक के एम.आई.एस/क्वालिटी को-ऑर्डिनेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक लेखाकार, एवं कार्यालय सहायक का अगस्त का वेतन मानदेय रोकते हुए सुधार न होने पर अग्रेत्तर कार्यवाही करने हेतु चेतावनी दिया है। साथ ही सम्बन्धित कार्मिकों को युद्व स्तर पर कार्य पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं। बीएसए ने मान्यता प्राप्त विद्यालयों को समयान्तर्गत कार्य पूर्ण न होने पर मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top