Uttar Pradesh

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूलाें का किया आकस्मिक निरीक्षण, चार शिक्षक अनुपस्थित मिले

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार

मुरादाबाद, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने शनिवार को विकास क्षेत्र कुन्दरकी व बिलारी के ग्राम मिलक काजी, खाबरी अव्वल, बगरौआ, धर्मपुर कला, पीपली चक, सिहारी नन्दा, अकबरपुर खास, बकैनिया चादपुर, चंगेरी, देवीपुरा नगला, सनाई एवं वीरमपुर के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में बीएसए को चार शिक्षक अनुपस्थित मिले जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार को निरीक्षण के दौरान प्रा.वि. मिलक काजी कुन्दरकी में अभिषेक कुमार विश्नोई, प्र.अ. संविलियन विद्यालय खाबरी अव्वल में मु उमर खान रिजवी, पारूल टंडन तथा शूरवीर सिह स.अ. बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये गये। इनके विरूद्ध कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया है।

बीएसए ने बताया कि प्रा०वि० मिलक काजी के शिक्षण कक्ष की एक दीवार में क्रेेक है, विद्यालय में छात्र मरम्मत का कार्य चल रहा है। प्राथमिक अध्यापक को निर्देशित किया गया कि छत मरम्मत के साथ-साथ दीवार की भी मरम्मत करायी जाये। प्रा.वि. बगरौआ, धर्मपुर कला, देवीपुरा नंगला में मल्टीपल हैण्डवाश में टोटियां नहीं लगी है तथा देवीपुरा नगला में मध्यान्ह भोजन जो सैम्पल के रूप में रखा मिला, उसकी क्वालिटी प्रथम दृष्टया ठीक नहीं पायी गयी। प्रा.वि. चंगेरी में बच्चों का शैक्षिक स्तर अपेक्षाकृत संतोषजनक नहीं पाया गया तथा साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पायी गयी। संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी को जाँच कर कमियों का निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया। प्रा.वि. पीपली चक, सिहारी नन्दा, अकबरपुर खास की जर्जर पुरानी बिल्डिग नीलामी के बाद ध्वस्तीकरण किया जाना पाया गया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top