
वाराणसी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि वाराणसी में दुर्गाकुंड क्षेत्र में महिला आश्रय गृह वाले थीम पार्क को विकसित किया गया है। थीम पार्क में बुजुर्ग महिलाओं के लिए झूले लगाए गए हैं। वहां भवन का नवनिर्माण कराया गया है। जिसमें छह साल तक के बच्चों के लिए एक नर्सरी और एक दत्तक ग्रहण केंद्र भी बनाया गया है। स्टाफ और फ़र्नीचर लगभग तैयार हो चुका है। जल्द ही दत्तक ग्रहण केंद्र शुरू कराया जायेगा। हमने पूरी तैयारी कर ली है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
