सुकमा, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाका मिनपा कैंप में सीआरपीएफ के जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी की एक कंपनी मिनपा में तैनात है। उक्त घटना की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की है। मृतक जवान का नाम शशि भूषण कुमार। वह गया जिला (बिहार) का निवासी है।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार जिले की चिंतागुफा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिनपा में कैंप स्थापित है। यह इलाका कोर नक्सली इलाका है। शनिवार दोपहर 2 बजे घोर नक्सल प्रभावित सीआरपीएफ कैंप मिनपा जहां अचानक गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। साथी जवानों ने गोली चलने की आवाज सुनी और मौके पर पहुंचने पर सीआरपीएफ जवान शशि भूषण कुमार को जमीन पर खून से लथपथ गिरा पाया। सीआरपीएफ जवानशशि भूषण कुमार नेड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली थी। गोली सिर के आरपार हो गई और जवान की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इसके बाद तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई। वहीं, इस घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम करने के लिए रवाना कर दिया गया।
इस घटना की जांच पड़ताल करने के लिए सीआरपीएफ अधिकारियों की टीम जुटी है। उक्त सीआरपीएफ का जवान छुट्टी से करीब पांच-छह दिन पूर्व कैंप लौटा था और उसके बाद उसने यह कदम उठाया है। आत्महत्या करने की वजह अब तक सामने नहीं आई है।
—————–
(Udaipur Kiran) / मोहन ठाकुर
