Jharkhand

जैक की संपूरक परीक्षा पांच केंद्रों पर शुरू, निषेधाज्ञा लागू

रांची, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) रांची की ओर से आयोजित संपूरक माध्यमिक सैद्धांतिक परीक्षा शनिवार से शुरू हुई। परीक्षा केंद्र के दो 200 मीटर दूरी में निषेधाज्ञा लागू की गई है।

परीक्षा जिले के कुल पांच केंद्रों पर ली जा रही है। इनमें केबी गर्ल्स हाई स्कूल रातू रोड, गौरी दत्त मंडिलिया हाई स्कूल, बालकृष्णा प्‍लस टू हाई स्कूल, मारवाड़ी प्‍लस टू हाई स्कूल और संत पॉल हाई स्कूल शामिल हैं। परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।

उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं, अनुमंडल दंडाधिकारी सदर, रांची ने बीएनएसएस की धारा-163 के तहत 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की है। यह निषेधाज्ञा 23, 25, 26, 28 और 29 अगस्त को सुबह 6.45 बजे से शाम 8.15 बजे तक प्रभावी रहेगी। प्रशासन ने अभिभावकों और परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे शांति और अनुशासन बनाए रखते हुए परीक्षा में सहयोग करें।

निषेधाज्ञा के दौरान एक जगह पांच या अधिक लोगों का एकत्र होना, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग, अस्त्र-शस्त्र या लाठी-डंडा लेकर चलना और किसी प्रकार की सभा या बैठक करना प्रतिबंधित रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top