Jharkhand

नव प्राथमिक विद्यालय पाठकडीह का भवन जर्जर, पंचायत भवन में चल रही पढ़ाई

Photo

बोकारो, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिजुलिया पंचायत अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय पाठकडीह का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। लगातार तीन महीने से हो रही बारिश के चलते स्कूल के कमरों में पानी भर जाता है और छत की हालत इतनी खराब है कि प्लास्टर के टुकड़े टूट-टूटकर गिर रहे हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि शिक्षक और बच्चे भय के साये में पढ़ाई करने को मजबूर थे।विद्यालय के किचन शेड की हालत भी अत्यंत दयनीय है।

वहीं स्कूल भवन के पास बने एक गहरे गड्ढे में जलजमाव होने से बच्चों के लिए दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षकों ने बीते 20 दिनों से पंचायत भवन में अस्थायी रूप से पढ़ाई शुरू कर दी है। वर्तमान में विद्यालय में 42 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, जिन्हें शिक्षक रामकिशन पाठक और जगदीश माली पढ़ा रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि बीते एक वर्ष से वे हर महीने जिला शिक्षा विभाग को रिपोर्ट भेजकर विद्यालय भवन की समस्या से अवगत कराते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

शनिवार को बोकारो की उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शताब्दी मजुमदार ने बिजुलिया पंचायत का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत भवन में सभा कक्ष में पढ़ाई करते बच्चों को देखा और तत्काल शिक्षकों को दूसरे सुरक्षित कमरे में पढ़ाने का निर्देश दिया। डीडीसी ने शिक्षकों और बच्चों से विस्तृत जानकारी लेने के बाद भरोसा दिलाया कि जल्द ही विद्यालय भवन की मरम्मत कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने शिक्षकों को जिला कार्यालय में आवेदन देने को भी कहा।

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार

Most Popular

To Top