Delhi

यूपी रोडवेज बस ने युवक को कुचला, मौत

नई दिल्ली, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । शाहदरा जिले के आनंद विहार इलाके में यूपी रोडवेज की बस ने एक युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ऋषिराज कुमार सिंह (18) के रूप में हुई है। हादसे के बाद आरोपित चालक बस समेत मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने ऋषिराज के दोस्तों का बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपित बस चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद ऋषिराज का शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से बिहार का रहने वाला ऋषिराज परिवार के साथ माता वाली गली, वसंत विहार में रहता था। 20 अगस्त की शाम को वह अपने दोस्त शिवा एवं औरंगजेब के साथ अपने एक अन्य दोस्त से मिलने के लिए लोनी जा रहा था। यह लोग पिलर नंबर-216, पेट्रोल पंप, आनंद विहार के सामने सड़क पार कर रहे थे। शिवा एवं औरंगजेब ने तो सड़क पार कर ला, लेकिन ऋषिराज को सड़क पार करते हुए यूपी रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। दोस्तों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top