
मुरादाबाद, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना सिविल लाइन क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि थाना मझोला क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने ग्राम विकास अधिकारी के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर ₹10,00,000/- ठगने का आरोप लगाया। मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। थाना मझोला इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि मामले में एसएसपी के आदेश पर जांच शुरू कर दी गई है।
सिविल लाइन के हरथला निवासी मोहम्मद आरिफ ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि थाना मझोला क्षेत्र निवासी एक युवक का उनके घर आना जाना था। युवक ने बताया था कि लखनऊ सचिवालय के अधिकारियों से उसके सम्बंध है। ग्राम विकास अधिकारी का फॉर्म भरा था। इसके बाद आरोपित युवक ने उसे भरोसा दिलाया कि वह उसकी नौकरी लगवा देगा, जिसमें 10 लाख रुपए खर्च होंगे। आरोपित ने पीड़ित से अलग-अलग तारीख में 10 लाख रुपए ले लिए। तीन माह तक नौकरी नहीं लगने के बाद जब बीते जुलाई माह में पीड़ित युवक ने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपित युवक ने देने से इनकार कर दिया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
