Jharkhand

बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की बैठक में अस्वस्थ बच्चों की मॉनिटरिंग का निर्देश

कर्मियों के साथ बैठक करते सिविल सर्जन

रांची, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत समन्वय बैठक का आयोजन सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को हुईl

बैठक में सिविल सर्जन ने उपस्थित कर्मियों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्र और सभी सरकारी विद्यालयों में समय पर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने भ्रमण में पाए जाने वाले अस्वस्थ बच्चों की मॉनिटरिंग करने और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए संबंधित स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने को कहा। ताकि उनका स्वास्थ्य बेहतर हो सकेl

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम सरकार का एक महत्वकांक्षी पहल है। इसका उद्देश्य आंगनबाड़ी और विद्यालय में अध्यनरत सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं देना है। साथ ही दिव्यांगता को रोकना है l

रांची जिला में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 48 डॉक्टर कार्यरत हैं जो सभी सरकारी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करते हैं और संबंधित स्वास्थ्य सुविधा पहुंचने में सहायता करते हैं।

बैठक में डीआरसीएचओ डॉ असीम कुमार मांझी, रांची जिला अंतर्गत सभी प्रखंड से संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बीईईओ, चिकित्सा पदाधिकारी आरबीएसके, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार, सोफिया कुजूर, डीआईईसी मैनेजर, डॉ खुशबु तिर्की, जिला परामर्शी, फ्लूरोसीस, सरफराज अहमद,सोशल वर्कर, सहित अन्य स्वस्थकर्मी और कर्मचारी शामिल हुए l

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top