Jharkhand

महावीर आई अस्पताल में 13 लोगों की निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन

जांच कराने के बाद अस्पताल में मरीजों की तस्वीर

रांची, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । भगवान महावीर हॉस्पिटल और रीसर्च सेंटर संस्थान के तहत संचालित भगवान महावीर आई अस्पताल रांची में शनिवार को निशुल्क मोतियाबिंद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

अस्पताल के चिकित्सक डॉ मयूरी भट्टाचार्य, डॉ वर्तिका गुप्ता और शिवानंद प्रसाद के नेतृत्‍व में लोगों का इलाज किया गया।

शिविर के पहले दिन तेरह लोगों ने अपना जांच और इलाज कराया।

यह जानकारी अस्‍पताल के मीडिया प्रभारी पौरुष जैन ने दी। उन्‍होंने बताया कि जैन समाज की पहल से इस अस्पताल के खुलने के बाद लोगों को बेहतर मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए राज्य के बाहर नहीं जाना पड़ता है। भगवान महावीर अस्पताल संस्थान का उद्देश्य मरीज़ों को बेहतर और निशुल्क ऑपरेशन कराना है।

मौके पर अस्‍पताल के अध्यक्ष संतोष जैन ने बताया कि सभी मरीजों को बेरमो में आयोजित निशुल्क शिविर में चिन्हित किए गए थे। इससे पहले इस अस्पताल में ढाई वर्ष में दो हज़ार से अधिक निशुल्क नेत्र चिकित्सा की जा चुकी है। निशुल्‍क इन लोगों तक यह सुविधा पहुंचाने में अध्यक्ष संतोष जैन, कमल जैन, पंकज सेठी एवं हरीश दोषी का विशेष सहयोग रहा।

उन्‍होंने बताया कि भगवान महावीर अस्पताल संस्थान अपने आई एम्बुलेंस के सहयोग से नेत्र जांच शिविर का आयोजन करती है।

इस अवसर पर भगवान महावीर हॉस्पिटल एवं रीसर्च सेंटर संस्थान के अध्यक्ष संतोष जैन पाटनी, सचिव पंकज सेठी, उपाध्यक्ष गोविंद सरावगी और कमल विनायका, पूर्व अध्यक्ष पूरणमल जैन, सह सचिव रोहित जैन और अमित जैन कोषाध्यक्ष जितेन्द्र जैन सहित अन्‍य माैैैैजूूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top