Delhi

पिछली सरकार की गलत नीतियों से युवाओं को गुरुग्राम एवं नोएडा नौकरी के लिए जाना पड़ रहा : कपिल मिश्रा

खालसा कॉलेज में शनिवार को रोजगार मेले के उद्घाटन करते दिल्ली की श्रम मंत्री कपिल मिश्रा

नई दिल्ली, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली के कला, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने शनिवार को खालसा कॉलेज में रोजगार मेल 2025 का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार की गलत नीतियों की वजह से दस सालों में हालत यह हो गई है कि नौकरी के लिए दिल्ली के युवाओं को गुरुग्राम और नोएडा जाना पड़ रहा है। हम चाहते हैं कि दिल्ली का युवा अपने ही शहर में काम करे और अपने ही शहर में उसे रोजगार मिले न कि उन्हें गुरुग्राम और नोएडा जाना पड़े। रोजगार मेले का आयोजन फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (एफएलओ) ने किया।

मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली के युवाओं को नई स्किल और शिक्षा देकर अच्छे रोजगार के मौके दिए जाएं और दिल्ली उद्योग और स्टार्टअप्स की पहचान के तौर पर विकसित करने का हमारी सरकार का संकल्प है। उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली रोजगार हब हुआ करती थी, लेकिन पिछले कुछ सालों में दिल्ली की इंडस्ट्री कमजोर हुई है, नए अवसर बंद हो गए हैं और यह युवाओं के लिए गंभीर चुनौती बन गई है।

मिश्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर रोजगार और इंडस्ट्री को पुनर्जीवित करने के लिए ठोस एक्शन प्लान पर काम कर रही है। युवाओं को बेहतर अवसर, बेहतर ट्रेनिंग और बेहतर स्किल्स प्रदा करने की दिशा में सरकार काम कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं और आने वाले समय में दिल्ली में रोजगार के परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव अवश्य होगा।

मिश्रा ने यह भी बताया कि सरकार विशेष रूप से पॉल्यूशन-फ्री इंडस्ट्रीज, सर्विस इंडस्ट्री, एवीजीसी (एनिमेशन, विज़ुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स), मॉडर्न टेक्नोलॉजी आधारित इंडस्ट्रीज़ और पर्यटन क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इन क्षेत्रों का अपार पोटेंशियल मौजूद है और इन्हें बढ़ावा देने से युवाओं को रोजगार के व्यापक अवसर प्राप्त होंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली देश के सबसे प्रतिभाशाली युवाओं का केंद्र है और यहां का शिक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर भी बेहद मजबूत है। केवल पिछले 10–15 वर्षों में एक गैप उत्पन्न हुआ है जिसे भरने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी प्राथमिकता युवाओं के सपनों को पूरा करना है और सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी, जॉब-सीकर्स और कॉर्पोरेट प्रतिनिधि मौजूद रहे। मेले में विभिन्न सेक्टर्स की नामी कंपनियों और स्टार्टअप्स ने भाग लिया और युवाओं को रोजगार व इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए। इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को सीधे नियोक्ताओं से संवाद करने और रोजगार के नए विकल्प तलाशने का अवसर मिला।

इस कार्यक्रम में फिक्की लेडीज़ ऑर्गेनाइज़ेशन की प्रतिनिधि नीता एवं पूनम शर्मा भी उपस्थित रहीं। फिक्की लेडीज़ ऑर्गेनाइजेशन की यह पहल महिलाओं और युवाओं के लिए रोजगार तथा कौशल विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक ठोस प्रयास है। फिक्की लेडीज़ ऑर्गेनाइजेशन पिछले कई दशकों से महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास और उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य कर रही है। जॉब फेयर जैसे आयोजनों के माध्यम से फिक्की लेडीज़ ऑर्गेनाइजेशन का उद्देश्य रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाना और उद्योग तथा शिक्षा जगत के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है।

फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि रोजगार मेला 2025 के माध्यम से हजारों युवाओं को रोजगार और करियर के नए अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही कंपनियों को भी योग्य प्रतिभा की पहचान करने का अवसर मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top