Jharkhand

प्रधानमंत्री के साथ स्वर्णिम भारत निर्माण में कदम बढ़ाएं युवा : बाबूलाल

समापन समारोह में बोलते बाबूलाल मरांडी समेत अन्य

रांची, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । परिचित फ़ाउंडेशन की ओर से आयोजित स्वर्णिम भारत एक्सपो 2025 का तीसरा और अंतिम दिन शनिवार को सरला बिरला यूनिवर्सिटी के कला मंडपम हॉल में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। तीन दिवसीय इस आयोजन में राज्य के 49 स्कूल, 26 यूनिवर्सिटी और विभिन्न संस्थानों से आए हजारों युवाओं ने भाग लिया।

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा न केवल अपनी प्रतिभा दिखाते हैं, बल्कि देश को विकसित भारत की ओर ले जाने की ठोस नींव रखते हैं। उन्होंने 2047 तक विकसित भारत बनाने की दिशा में देश के युवा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ स्वर्णिम भारत निर्माण में युवाओं को कदम बढ़ाने को कहा।

राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि हजारों युवाओं की भागीदारी भारत के उज्ज्वल भविष्य का प्रमाण है, वहीं सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने इसे युवाओं को एक मंच पर लाने का ऐतिहासिक प्रयास बताया।

समापन दिवस पर विजेता संस्थानों को सम्मानित किया गया। इसमें जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया (जीएसआई) को प्रथम, आईसीएमआर को द्वितीय और इसरो को तृतीय स्थान मिला।

नवाचार, तकनीक, स्टार्टअप, आत्मनिर्भर भारत की झलक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने एक्सपो को प्रेरणादायी बनाया। तीन दिनों तक चले इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि जब युवा आगे बढ़ेंगे, तभी भारत स्वर्णिम होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top