Jharkhand

महानगरों की तर्ज पर विकसित होगा रांची एयरपोर्ट क्षेत्र, 45.3 करोड मंजूर

एयरपोर्ट से हीनू चौक तक की सडक की प्रतीकात्‍मक फोटो

रांची, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एयरपोर्ट की ओर शहर के प्रवेशद्वार एयरपोर्ट रोड, हीनू चौक और बिरसा चौक मार्ग का विकास महानगरों की तर्ज पर करने का निर्देश दिया है। इस क्रम में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने संबंधित पांच योजनाओं के लिए 45 करोड़ तीन लाख 64 हजार 500 रुपये की मंजूरी दे दी है। नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने इसे लेकर जुडको को जल्द निविदा निकाल कर क्रियान्वयन शुरू करने का निर्देश शनिवार को दिया है।

प्रधान सचिव ने कहा है कि शहरी नियोजन के तहत राजधानी के एयरपोर्ट क्षेत्र का आधुनिकीकरण और सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। ताकि आने वाले अतिथियों को अच्छी अनुभूति प्राप्त हो। सुगम यातायात के लिए एयरपोर्ट से हीनू चौक तक सड़क सुदृढ़ीकरण के लिए 10 करोड़ 42 लाख 27 100 रुपये, हार्ड एंड साफ्ट स्केप (हरियाली पूर्ण एवं प्रकाशयुक्त सजावट) के लिए 14 करोड़, 64 लाख 78 हजार 800, हीनू से बिरसा चौक सड़क के सुदृढीकरण के लिए सात करोड़ 50 लाख 73 हजार 200 रुपये, हार्ड एवं साफ्ट स्केप के लिए नौ करोड़ तीन लाख 38 हजार 800 रुपये और हीनू चौक और गोलंबर के विकास के लिए तीन करोड़ 42 लाख 46600 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है।

एयरपोर्ट से हीनू चौक तक की सडक होगी छह लेन

एयरपोर्ट से हीनू चौक मार्ग : (1.65 किमी) वर्तमान मार्ग को यथासंभव छह लेन बनाया जाएगा। सतह नवीनीकरण, फुटपाथ, साइक्लिंग पाथ, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, फ्लोरिंग पैनल, एलइडी लाइटिंग, जनजातीय कला संस्कृति पर आधारित दीवारों पर चित्रकारी की जाएगी। साथथ ही सडक के दोनों ओर पत्थर की कलाकृतियां, झारखंड की प्राचीन कला संस्कृति पर आधारित भव्य तोरणद्वार, लैंड स्केपिंग, डिजाइनदार पेड़ पौधे, पेयजल और प्रसाधन, खाली स्थान पर पार्क और पार्किंग की व्यवस्था होगी।

हीनू चौक से बिरसा चौक : (1.2 किमी) सड़कें सतह नवीनीकरण के साथ सौंदर्यीकरण, छह लेन की सडक का निर्माण किया जाएगा। डिवाइडर को पेड पौधों से सजावट की जाएगी। साथ ही लैंड स्केपिंग, पेवर ब्लॉक, फुटपाथ, साइकिल पाथ वे बनाया जाएगा।, सड़क के दोनों ओर छायादार वृक्ष, डिजाइनदार पौधे, आकर्षक स्ट्रीट और एलइडी लाइट, लैंड स्केपिंग, शौचालय बनाए जाएंगे।

हीनू चौक का होगा आधुनिकीकरण : हीनू चौक पर लगी कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा का उन्यन किया जाएगा। साथ ही खाली स्थानों पर झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियां लगेंगी। वर्तमान के 12 मीटर के गोलंबर को 22 मीटर तक विस्तार दिया जाएगा। इसके अलावा लैंड स्केपिंग, आधुनिक एलइडी लाइट, रंग बिरंगे लाइट,हरियाली के खूबसूरत पेड-पौधे लगाए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top