Jharkhand

शिविर में 78 बच्‍चों की जांच में हुई 28 में फ्लोरोसिस की पुष्टि

शिविर में शामिल चिकित्सक
शिविर में शामिल चिकित्सक

रामगढ़, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय फ्लोरोसिस नियंत्रण को लेकर शनिवार को सीएस डॉ महालक्ष्मी प्रसाद और जिला नोडल पदाधिकारी एनपीपीसीएफ डॉ तुलिका रानी के संयुक्त नेतृत्व में मिडिल स्कूल भरेचनगर सांडी में जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में विद्यालय के पानी के सैंपल में भी फ्लोराईड की जांच की गयी। शिविर में 78 बच्चों की जांच डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट डॉ पल्लवी कौशल और एएएम सपना कुमारी ने की। जांच के बाद 44 बच्चों में लक्षण पाए जाने पर उनके पैशाव का सैंपल लेकर एलटी जीतेन्द्र कुमार ने जांच के बाद 28 बच्चों में इस बीमारी की पुष्टि हुई।

फ्लोरोसिस बीमारी से संबंधित बच्चों को दी गई जानकारी

शिविर में जांच के साथ-साथ फ्लोरोसिस बीमारी से संबंधित जानकारी भी बच्चों और स्कुल के स्टाफ को दी गई। डॉ पल्लवी कौशल ने बताया गया कि फ्लोरोसिस बीमारी पीने के पानी में अधिक मात्रा में पाये जाने वाले फ्लोराइड तत्व के कारण होती है। साथ ही सेंधा नमक, काला नमक, लाल चाय के सेवन से भी फ्लोरोसिस की बीमारी की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि सभी को अपने आहार में हरी पत्तेदार सब्जीयां, खटटे फल जैसे संतरा, निबू, आवला और दूध से बने पदार्थ खाने की सलाह दी, जिससे की शरीर में फ्लोराइड इक्टठा नहीं होता है।

उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में निःशुल्क कोई भी अपने पीने के पानी और पेशाब में फ्लोरोसिस बीमारी की जांच करवा सकता है। शिविर को सफल बनाने के लिए संबंधित क्षेत्र की सीएचओ, सहिया और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का विशेष योगदान रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top