
जौनपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव शनिवार को विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत दो सड़क परियोजना का शिलान्यास किया। जिन सड़कों का शिलान्यास किया गया उसमें प्रमुख रूप से हरखपुर मोहल्ला में संजय गुप्ता के मकान से होते हुए रोड तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य मोहल्ला हरखपुर कालोनी शकरमंडी में किशन सेठ के मकान से होते हुए रोड तक इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण कार्य शामिल है। इस मौके पर राज्यमंत्री ने कहा आम जनता की मूल भूत सुविधाओं के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है, निरंतर सभी क्षेत्रों में विकास कार्य तेजी से चल रहे, जनसमस्याओं का निराकरण कराना मेरी पहली प्राथमिकता है। शिलान्यास के दौरान प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष उत्तरी सारिका सोनी,मनीष श्रीवास्तव,राजेंद्र मौर्या,मनोज कुशवाहा,प्रदीप तिवारी सहित आदि लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
